Loading...
Tuesday, June 18, 2013

स्त्री हो या पुरुष, 19 जून को पानी भी न पीएं, जानिए ऐसा क्यों?

हमारे जीवन के लिए सर्वाधिक महवत्पूर्ण तत्व है पानी। इंसान कुछ समय भोजन के बिना रह सकता है लेकिन प्यास लगने के बाद पानी पीए बिना रह पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक वर्ष में एक दिन ऐसा आता है जब स्त्री हो या पुरुष दोनों को ही पूरे दिन पानी नहीं पीना चाहिए। यह खास दिन इस वर्ष 19 जून को आ रहा है। क्योंकि इस दिन एक विशेष तिथि है। इस तिथि का संबंध में महाभारत के भीम से भी है। यहां दिए गए फोटो में जानिए 19 जून को पानी क्यों नहीं पीना चाहिए और इस तिथि से संबंधित खास बातें। नीचे दी गई लिंक्स पर भी क्लिक करें... पढ़िए खास चाणक्य नीतियां जब आपकी हथेली में बनने लगे ऐसे निशान तो अचानक हो जाओगे मालामाल ये है हनुमान चालीसा का 1 रामबाण उपाय, रातोंरात बदलती है किस्मत 1 काले ब्राह्मण ने सैकड़ों साल पहले बताई थी स्त्रियों की चौंका देने वाली बातें नारियल की ये प्राचीन बातें जानेंगे तो आप भी मानेंगे ये है चमत्कारी छिपकलियां ऐसा करते दिखें तो समझ लें ये हैं FUTURE के संकेत पान से सिर्फ पेट ही साफ नहीं बल्कि होते हैं और भी चमत्कारी काम जानिए कैसी स्त्रियों पर भरोसा न...



via Dainik Bhaskar

http://religion.bhaskar.com/article/AK-parampara-kow-the-importance-of-nirjala-ekadashi-according-to-hindy-mythology-bh-4294361-NOR.html

0 comments:

Post a Comment

 
TOP