रमजान के माह में सुबह सहरी के वक्त तथा शाम को इफ्तारी के समय खानपान का विशेष ख्याल रखें। खानपान में जरा सी लापरवाही किसी को भी बीमार बना सकती है। सीएचसी नूंह के एसएमओ डा. एमएस रंगा ने रोजेदारों को सहरी व इफ्तारी के समय स्वच्छ व संतुलित भोजन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसमvia जागरण धर्म समाचार
http://www.jagran.com/spiritual/religion-keep-catering-to-the-special-care-of-ramadan-10557147.html
0 comments:
Post a Comment