Loading...
Sunday, August 25, 2013

कान्हा की किलकारी सुनने को बुकिंग

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अट्ठाइस अगस्त को इस बार गजब का संयोग बन रहा है। ब्रजराज कन्हैया का जन्म भाद्र मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी को हुआ था। उस दिन बुधवार था और रोहिणी नक्षत्र। यह संयोग सात साल बाद फिर बन रहा है। ऐसे में वे गर्भवती इसी दिन और उसी मुहूर्त में बच्चे को जन्म देने के लिए लालायित हैं, जिनका गर्भ काल लगभग पूरा होने जा रहा है। रात बारह बजे की डिलीवरी पर सभी का जोर है, क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भी इसी वक्त हुआ था। इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों में बुकिंग शुरू हो गई है।



via जागरण धर्म समाचार

http://www.jagran.com/spiritual/religion-booking-for-delivery-on-janmashtami-day-10670473.html

0 comments:

Post a Comment

 
TOP