Loading...
Sunday, December 22, 2013

जानिए, घर में कुबेर देव की मूर्ति कहां लगानी चाहिए?

जीवन में धन, सुख और समृद्धि बढ़ाने के लिए धर्म शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं। जिन्हें अपनाने से निश्चित ही शुभ फलों की प्राप्ति होती हैं। इन्हीं उपायों में से एक उपाय यह है कि घर में कुबेर देव की मूर्ति या फोटो अवश्य रखना चाहिए, क्योंकि इन्हें सुख-समृद्धि देने वाले देवता माना जाता है। वैसे तो धन प्राप्ति के लिए देवी महालक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए, लेकिन इनके साथ ही धन के देवता कुबेर को पूजन से पैसा से जुड़ी तमाम समस्याएं हमेशा दूर रहती हैं। कुबेर देव को देवताओं का कोषाध्यक्ष माना गया है। इसी वजह से इनकी मूर्ति या फोटो घर में लगाने पर धन से जुड़े कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। कुबेर देव की फोटो या मूर्ति घर में कहां रखें? इस संबंध विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है। कुबेर देव का निवास उत्तर दिशा की ओर माना गया है। अत: इनका फोटो घर में उत्तर दिशा की ओर ही लगाना श्रेष्ठ रहता है। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि जहां इनका चित्र लगाया जाए वह स्थान पवित्र हो। वहां किसी प्रकार का पुराना सामान या कबाड़ा न हो। उस जगह की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना...




via Dainik Bhaskar

http://religion.bhaskar.com/article/AK-parampara-know-the-importance-of-kuber-dev-photo-in-home-4472042-NOR.html

0 comments:

Post a Comment

 
TOP