Loading...
Thursday, April 3, 2014

घर में होंगे मकड़ी के जाले तो नहीं मिलेगी लक्ष्मी कृपा

उज्जैन। महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर में कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। काफी लोग ऐसे हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन उचित धन प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इस संबंध विद्वानों द्वारा कई प्रकार के तर्क दिए जाते हैं। विद्वानों के अनुसार यदि घर में नकारात्मक ऊर्जा रहती है तो वहां सुख-समृद्धि और शांति नहीं होती है। ऐसे घर में रहने वाले लोगों को देवी-देवताओं की कृपा नहीं मिलती है। सभी जानते हैं कि घर की साफ-सफाई से स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त होते हैं और साफ-सफाई का संबंध देवी-देवताओं की कृपा से भी है। जिस घर में स्वच्छता रहती है, वहीं देवी-देवताओं का वास होता है। यदि घर में मकड़ी के जाले होते हैं तो नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो जाती है। अशुभ होते हैं मकड़ी के जाले- आमतौर पर घर के नीचले हिस्सों की तो सफाई हो जाती है, लेकिन छत या ऊपरी हिस्सों की ठीक से सफाई नहीं हो पाती। ऐसे में वहां मकड़ी द्वारा जाले बना लिए जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार मकड़ी के जालों को अशुभ माना जाता है। आगे जानिए मकड़ी के जालों से होते हैं कौन-कौन से नुकसान...




via Dainik Bhaskar

http://ift.tt/1lnD6wH

0 comments:

Post a Comment

 
TOP