Loading...
Tuesday, March 25, 2014

जब भी जाएं मंदिर, वहां बैठने से पहले ध्यान रखें ये बातें

उज्जैन। ईश्वर कण-कण में विराजमान हैं, हर जीव में परमात्मा निवास करते हैं। फिर भी, ईश्वर की साक्षात् अनुभूति के लिए मंदिर या देवालय बनाए गए हैं। जब श्रद्धालु मंदिर या देवालय जाते हैं तो वहां कुछ समय बैठते अवश्य हैं। मंदिर में कैसे बैठना चाहिए, इस संबंध में भी कुछ खास बातें बताई गई हैं। इन बातों का पालन करने पर मंदिर जाने का पूर्ण पुण्य लाभ प्राप्त होता है। यहां जानिए ऐसी खास बातें जो मंदिर में बैठते समय ध्यान रखनी चाहिए... ऐसा माना जाता है कि मंदिर में ईश्वर साक्षात् रूप में विराजित होते हैं, इसी वजह से मंदिरों में भगवान के होने की अनुभूति होती है। भगवान की प्रतिमा या उनके चित्र को देखकर हमारा मन शांत हो जाता है और हमें सुख प्राप्त होता है। मंदिर में बैठते समय ध्यान रखना चाहिए कि हमारी पीठ भगवान की ओर नहीं होना चाहिए। आगे जानिए मंदिर में बैठते समय औन किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...




via Dainik Bhaskar

http://ift.tt/1iVirzN

0 comments:

Post a Comment

 
TOP