Loading...
Tuesday, June 11, 2013

मंदिर में घंटी यूं ही नहीं लगाते, जानिए इसके पीछे के खास कारण

हिंदू धर्म में देवालयों व मंदिरों के बाहर घंटियां या घडिय़ाल पुरातन काल से लगाए जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि जिस मंदिर से घंटी या घडिय़ाल बजने की आवाज नियमित आती है, उसे जाग्रत देव मंदिर कहते हैं। उल्लेखनीय है कि सुबह-शाम मंदिरों में जब पूजा-आरती की जाती है तो छोटी घंटियों, घंटों के अलाव घडिय़ाल भी बजाए जाते हैं। बहुत ही कम लोग ये जानते हैं कि मंदिर में घंटी लगाने के पीछे न सिर्फ धार्मिक अपितु वैज्ञानिक कारण भी है। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक कीजिए और जानिए मंदिर में घंटी लगाने के पीछे की रोचक बातें-



via Dainik Bhaskar

http://religion.bhaskar.com/article/AK-parmpra-why-take-up-bell-in-the-temple-4288733-PHO.html

0 comments:

Post a Comment

 
TOP