ईद-उल-जुहा यानी बकरीद 16 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इसके लिए बाजार सजने लगे हैं। ईदगाह सहित नगर की मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। मस्जिदों में तैयारियां हो रही हैं। फतेहाबाद रोड पर स्थित शहर की सबसे बड़ी मंडी तोरा में बकरों की जमकर बिक्त्री हो रही है। यहां बकरों की कीमत 7 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक है।via जागरण धर्म समाचार
http://www.jagran.com/spiritual/religion-eid-ul-adha-or-preparation-of-bakrid-10796290.html
0 comments:
Post a Comment