Loading...
Friday, March 21, 2014

जानिए घर में क्यों नहीं पहनना चाहिए जूते-चप्पल

उज्जैन। आजकल अधिकांश घरों में यह परंपरा बन गई है कि घर के अंदर भी जूते-चप्पल पहने जाते हैं। जबकि पुराने समय में जूते-चप्पल को घर के बाहर ही रखा जाता था। इस संबंध में विद्वानों का मानना है कि घर में जूते-चप्पल नहीं पहनने चाहिए। घर में जूते-चप्पल नहीं पहनना चाहिए इसकी वजह यह है कि जब हम कहीं बाहर से घर आते हैं तब जूते-चप्पल में लगकर गंदगी भी साथ आती है। ऐसे में यदि हम वही जूते-चप्पल घर के अंदर लेकर जाते हैं तो वह गंदगी घर में फैलती है। जो कि परिवार के सदस्यों के लिए भी स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक होती है। इस गंदगी में कई प्रकार के बीमारियां फैलाने वाले कीटाणु रहते हैं। इस वजह से भी घर में जूते-चप्पल पहनना उचित नहीं है। इस बात के पीछे कई धार्मिक कारण भी है। घर में देवी-देवताओं का स्थान भी होता है। जहां हम रहते हैं वहां सभी दैवीय शक्तियां भी निवास करती हैं। यदि हम जूते-चप्पल पहनकर घर में घुमते हैं तो भगवान का भी अपमान होता है। आजकल कुछ लोग अपने-अपने घरों में परमात्मा के लिए अलग पूजा स्थल या कमरा बनवाते हैं। इसके अलावा घर में कई स्थानों पर भगवान से संबंधित...




via Dainik Bhaskar

http://ift.tt/1espQos

0 comments:

Post a Comment

 
TOP